असली और नकली पनीर की ऐसे कर सकते हैं पहचान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में पनीर को “शाकाहारियों का प्रोटीन” कहा जाता है

Image Source: pexels

यह लगभग हर भारतीय घर के भोजन का हिस्सा होता है, चाहे वह सब्ज़ी में हो या स्नैक्स में

Image Source: pexels

लेकिन आज के समय में मिलावट इतनी बढ़ गई है कि बाजार में मिलने वाला पनीर हमेशा असली नहीं होता

Image Source: pexels

असली पनीर का रंग हल्का सफेद जैसा होता है, जबकि नकली पनीर बहुत ज्यादा चमकीला सफेद दिखता है

Image Source: pexels

असली पनीर छूने में मुलायम और चिकना होता है, जबकि नकली पनीर थोड़ा रबर जैसा महसूस होता है

Image Source: pexels

थोड़ा पनीर पानी में डालें अगर वह नीचे बैठ जाए तो असली है और अगर तैरने लगे तो नकली हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा एक कटोरी गर्म पानी में पनीर डालें, अगर वह टूटने या घुलने लगे तो नकली है

Image Source: pexels

असली पनीर अपनी आकृति बनाए रखता है

Image Source: pexels

असली पनीर में दूध की हल्की सी सुगंध होती है, जबकि नकली पनीर में खट्टापन महसूस होता है

Image Source: pexels