कैसे करें असली और नकली मावे की पहचान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

दिवाली का त्योहार पास आ रहा है

Image Source: Pexels

इसी के साथ लोग बाजार में मिठाईयां और मावा मिलना शुरू हो गया है

Image Source: Pexels

वैसे तो ज्यादातर मिठाइयां मावे से बनती हैं

Image Source: Pexels

लेकिन आजकल के समय में नकली और मिलावटी मावा बाजार में आ रहा है

Image Source: Pexels

चलिए जानते हैं कि असली और नकली मावे की पहचान कैसे करें

Image Source: Pexels

मावे को अपनी हथेली पर रगड़ें, अगर यह शुद्ध होगा तो वह चिकनाहट से आपके हाथ पर घी लग जाएगा

Image Source: Pexels

अगर वह नकली होगा तो वह रबड़ की तरह खिचनें लगेगा और चिपचिपा लगेगा

Image Source: Pexels

मावे को धीमी आंच पर गरम करें अगर असली होगा तो मावा घी छोड़ेगा

Image Source: Pexels

नकली मावा गरम करने पर पानी छोड़ता है और उसमें से बदबू आती है

Image Source: Pexels

इसके अलावा केमिकल की गंध आती है तो यह नकली मावा है

Image Source: Pexels