अधिकतर मध्यम वर्ग के लोग टियर कोच में सफर करते हैं

इसमें लोगों को सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत मिडिल बर्थ को लेकर होती है

दरअसल, लोअर बर्थ वाला व्‍यक्ति देर रात तक बैठा रहता है

जिससे मिडिल बर्थ वाला व्‍यक्ति बर्थ खोल नहीं पाता है

इसके लोअर बर्थ वालों को सोने में दिक्कत आती है

हालांकि, इसके रेलवे के खास नियम है

यात्री रात के 10 से सुबह 6 तक मिडिल बर्थ खोलकर रख सकते हैं

मिडिल और अपर बर्थ वाला व्यक्ति रात 10 बजे के बाद सीट पर नहीं बैठ सकते हैं

ऐसे होने पर आप टीटी से टिकट भी चैक करा सकते हैं

साथ रात 10 से सुबह के 6 तक टीटीई भी टिकट चैक नहीं कर सकता है

Thanks for Reading. UP NEXT

दस अमीर देशों की लिस्ट जारी, क्या पाकिस्तान है शामिल

View next story