भारत में त्योहारों के सीजन में सोने की खरीदारी बढ़ जाती है

भारत में किसी ज्वैलर से सोना खरीदना एक निवेश का ऑप्शन हो सकता है

यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी जरूरी है

अगर आप सोना खरीद रहें हैं तो ज्वैलर्स से कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपको जरूर पुछना चाहिए

सोना खरीदने से पहले पूछे ये सवाल

कितना शुद्ध सोना है- खरीदने से पहले इसकी शुद्धता को जांच लें और बीआईएस हॉलमार्क देखें

कितना मेकिंग चार्ज है- मेकिंग चार्ज जानने से आपको अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा

कितना सोने का वजन है- वजन पर विचार करना जरूरी है क्योंकि इससे कीमत पर असर पड़ेगा

बायबैक पॉलिसी क्या है- सोना खरीदने से पहले पॉलिसी का जांच अवश्य करना चाहिए

बिल लेना क्यों जरूरी है - गहने चोरी होने के स्थिति में आपका मालिकाना हक आपके पास रहेगा