लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं

जिनमें से अधिकतर लोगों को ये नहीं पता होता है कि बोगी और कोच में क्या अंतर है

आइए आपको बताते है कि बोगी और कोच में क्या अंतर होता है

आप जिस डब्बे में बैठकर सफर करते है उसे कोच कहते हैं

इसमें स्लीपर, एसी टियर 3, एसी टियर 2, एसी टियर 1, और जनरल होते हैं

आपको ये बता दें कि आप बोगी में बैठकर सफर नहीं कर सकते हैं

बोगी कोच का ही एक पार्ट है, जिस पर कोच टिका होता है

ट्रेन में जो पहिए आपको दिखाई देते हैं वो एक बोगी से जुड़े होते हैं

चार से छह पहिए को जोड़ कर एक बोगी बनाई जाती है

बता दें कि
एक कोच में दो बोगियां होती हैं


Thanks for Reading. UP NEXT

कैसे पता करें ट्रेन के किस कोच में खींची गई है चैन

View next story