उर्वशी रौतेला अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें नेटवर्थ



उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी को 1994 में हुआ था



उर्वशी की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी 238 करोड़ रुपयों से ज्यादा है



उर्वशी महीने में 45 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं



उर्वशी के पास करोड़ों का आलीशान घर है और वो कई महंगी-लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं



15 साल की उम्र में उर्वशी ने ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता था



उर्वशी को मिस इंडिया, इंडियन प्रिंसेस, मिस टूरिज्म जैसे कई खिताबों से नवाजा जा चुका है



उर्वशी किसी फिल्म के लिए 3 करोड़ से 4 करोड़ के बीच चार्ज करती हैं



उर्वशी म्यूजिक वीडियो से 35 से 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं



उर्वशी के घर की कीमत 25 करोड़ है और उनके पास 7 करोड़ की कार है