आज हम आपको पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे



सजल अली पाकिस्तान की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं



उन्होंने मेरी लाड़ली और सितमगर जैसे कई हिट पाकिस्तानी सीरियल में काम किया है



आएज़ा खान ने 18 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था



अब उनका नाम पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है



माहिरा खान का नाम पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता है



उन्होंने हमसफर और बिन रोए जैसे कई हिट पाकिस्तानी टीवी सीरियल में काम किया है



इसके अलावा माहिरा शाहरुख खान के साथ रईस में भी नज़र आ चुकी हैं



इस लिस्ट में सबा कामर का नाम भी शामिल है



सबा पाकिस्तान के कई सीरियल फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं



इसके अलावा सबा हिंदी मीडियम में भी काम कर चुकी है