कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका की भूमिका निभाकर उर्वशी ढोलकिया ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

पिछले दिनों उर्वशी झलक दिखला जा की वजह से सुर्खियों में बनी रहीं

उर्वशी अपनी पर्सनल और
प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं


उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ
जितनी अच्छी रही, पर्सनल लाइफ उतनी तकलीफ से भरी रही है


उर्वशी ने 16 की
उम्र में शादी की थी


18 साल की उम्र में
उनका तलाक हो गया था


महज 17 की उम्र में
उर्वशी जुड़वा बच्चे की मां बन चुकी थीं


उर्वशी तलाक के बाद माता-पिता
पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं, इसलिए काम पर वापसी की


उस वक्त लोगों ने उर्वशी का
फायदा उठाने की भी कोशिश की


हालांकि उर्वशी ने कभी हार नहीं मानी,
अपनी मेहनत से आगे बढ़ती रहीं