जस्टिस यशवंत वर्मा का जन्म 6 जनवरी 1969 को इलाहाबाद में हुआ



मध्य प्रदेश की रीवा यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलबी की



8 अगस्त 1992 को वह एडवोकेट के रूप में इनरॉल हुए



2006 से उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में विशेष वकील के रूप में भी काम किया



साल 2012 से 2013 के बीच वह उत्तर प्रदेश के चीफ स्टैंडिंग काउंसल के पद पर रहे



13 अक्टूबर 2014 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया



1 फरवरी 2016 यानी दो साल के अंदर उन्हें परमानेंट जज के रूप में पदोन्नति मिली



11 अक्टूबर 2021 को उनका ट्रांसफर दिल्ली हाई कोर्ट कर दिया गया



जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित तौर पर नोटों के ढेर मिलने की चर्चा है



मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दिया