आजमगढ़ जिला यूपी का एक ऐसा जिला है जहां 17 नदियों का संगम होता है

Image Source: pexels

इस जिले में प्रमुख नदियाँ जैसे घाघरा, तमसा, और छोटी सरयू शामिल हैं

Image Source: pexels

आजमगढ़ में घाघरा नदी लगभग 45 किमी लंबाई में बहती है और जिले के उत्तरी सीमा से होकर गुजरती है

Image Source: pexels

तमसा नदी जिले के मध्यभाग से पश्चिम से पूरब की ओर बहती है

Image Source: pexels

इसके अलावा, जिले में बेसो, गांगी, मंझुई, उदन्ती, कुंवर और सीलनी जैसी नदियां भी बहती हैं

Image Source: pexels

अन्य नदियों में मंगई, भैंसही, ओरा, बगाड़ी, सुकसुई, लोनी, दोना, और कयाड़ शामिल हैं

Image Source: pexels

तमसा नदी बाराबंकी जिले से होते हुए आजमगढ़ में प्रवेश करती है

Image Source: pexels

कुंवर नदी निजामाबाद, छोटी सरयू महराजगंज से होकर आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करती है

Image Source: pexels

मंजूषा नदी सुल्तानपुर से निकलकर अहरौला होते हुए दुर्वासा में जाकर तमसा में मिलती है

Image Source: pexels

आजमगढ़ में इन नदियों का मिलन एक शानदार प्राकृतिक दृश्य प्रस्तुत करता है.

Image Source: pinterest