सत्संग हादसे के कारण हाथरस जिला इन दिनों चर्चा में है

क्या आप जानते हैं कि यूपी के इस जिले का पुराना नाम क्या था

मायावती सरकार के समय इस जिले का नाम महामाया रखा गया था

गौतम बुद्ध की माता के नाम पर इस जगह का नाम महामाया रखा गया था

साल 2012 में वापस से जिले का नाम हाथरस कर दिया गया

हाथरसी देवी का स्थान होने के कारण इस जगह का नाम हाथरस कर दिया गया था

ये जिला मुख्य रूप से अलीगढ़ मंडल का हिस्सा है

इस जिले को बनाने की अधिसूचना साल 1997 में जारी की गई थी

हाथरस हींग उत्पादन के लिए पूरी दुनियाभर में प्रसिद्ध है

इसके साथ ही इस जगह को कॉटन और तेल मिल के लिए भी जाना जाता है.