झांसी उत्तर प्रदेश के दक्षिण में बेतवा नदी के तट पर मौजूद है

झांसी आज उस जगह के रूप में जानी जाती है, जहां रानी लक्ष्मी बाई ''झांसी की रानी'' रहा करती थी

झांसी भारतीय इतिहास के सबसे समृद्ध शहरों में से एक है

झांसी पर्यटकों के घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है

हर साल यहां पर्यटक घूमने के लिए आते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं झांसी का पुराना नाम क्या था

शायद ही इसके पुराने नाम के बारे में जानते हों

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

झांसी को पहले बलवंत नगर के नाम से जाना जाता था

जिसको बाद में बदलकर झांसी कर दिया गया.