प्रयागराज महाकुंभ 2025 में संगम नोज के पास भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए



यह हादसा मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान से पहले हुआ, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी



यह हादसा उस पवित्र स्थान पर हुआ जहां लाखों श्रद्धालु गंगा और यमुना के संगम में स्नान करने आते हैं



ऐसे में क्या आप जानते हैं क्या है संगम नोज?



अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए



संगम नोज वह स्थान है जहां गंगा और यमुना नदी का मिलन होता है



यहां यमुना का पानी हल्का नीला और गंगा का पानी हल्का मटमैला दिखाई देता है



संगम नोज पर स्नान करने से हिंदू धर्म में मोक्ष की प्राप्ति मानी जाती है



संगम नोज वह जगह है जहां अलग-अलग अखाड़ों के संत अपने धार्मिक अनुष्ठान और अमृत स्नान करते हैं



संगम नोज के स्नान क्षेत्र को हर बार बढ़ाया जाता है.