प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान संगम नोज के पास भगदड़ मच गई



मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान से पहले रात करीब 1 बजे हादसा हुआ



उस वक्त भीड़ काफी ज्यादा हो गई लोग मुख्य संगम पर स्नान करने की जिद करने लगे



इसके कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगे, जिससे बैरिकेटिंग टूटने लगे



इस हादसे में महिलाओं का दम घुटने लगा और कई लोग नीचे गिर गए



इससे भगदड़ और बढ़ गई और स्थिति भी गंभीर हो गई



प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की



दर्जनों एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया



हादसे वाले स्थल पर श्रद्धालुओं के चप्पल और सामान बिखरे पड़े थे



उस जगह को तुरंत खाली कर दिया गया.