चित्रकूट भारत की एक महत्वपूर्ण धार्मिक नगरी है

Image Source: pexels

भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने अपने वनवास के दौरान चित्रकूट में समय बिताया था

Image Source: pexels

चित्रकूट के पास स्थित सतना जिले में मैहर वाली माता का प्रसिद्ध मंदिर है

Image Source: pexels

यहां बारह महीने भक्तों की आवाजाही रहती है जो इस जगह की महत्वता को दर्शाता है

Image Source: pinterest

चित्रकूट का पुराना नाम कुछ और था जो शायद आपको नहीं पता होगा

Image Source: pinterest

6 मई 1997 को बांदा से काटकर एक नया जिला बनाया गया जिसका नाम छत्रपति शाहू जी महाराज नगर रखा गया

Image Source: pinterest

इस नए जिले में कर्वी और मऊ तहसीलें शामिल थीं

Image Source: pinterest

4 सितंबर 1998 को छत्रपति शाहू जी महाराज नगर का नाम बदलकर चित्रकूट कर दिया गया

Image Source: pinterest

चित्रकूट नाम की वापसी ने इस ऐतिहासिक स्थल को और भी महत्व दे दिया

Image Source: pinterest

चित्रकूट का पुराना नाम जानने से यह स्थल और भी गर्वित लगता है.

Image Source: pexels