उत्तर प्रदेश के ऐसे कई मंदिर है जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं

ऐसे में यूपी का एक मंदिर वृन्दावन में ही है जो काफी प्रसिद्ध है

हम बात कर रहे हैं वृन्दावन के प्रेम मंदिर की

ये मंदिर काफी सुंदर है

ये प्रसिद्ध हिंदु मंदिर भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है

यहां पर देश के ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं

बता दें, पांचवे जगदगुरू कृपाल महाराज ने इस मंदिर की स्थापना की थी

जानकर हैरानी होगी लेकिन इस पूरे मंदिर को बनने में 11 साल लग गए थे

इस मंदिर को बनाने के लिए इटली से संगमरमर के पत्थरों कोमंगवाया था

ये मंदिर हिंदुआों का सबसे लोकप्रिय मंदिर है