काशी भगवान शिव की नगरी है

यहां खूबसूरती गंगा के घाट है

वहीं, अगर आप बनारस जाएं तो कुछ काम जरूर करें

यानी वहां जाकर ये पांच काम करना ना भूलें

आइए जान लेते हैं इन 5 कामों के बारे में जिनके बिना बनारस का सफर अधूरा है

बनारस जाकर गंगा में डुबकी लगाने से अच्छा फल मिलता है

शाम को होने वाली 45 मिनट की आरती का नजारा आपको जरूर देखने जाना चाहिए

बनारस की यात्रा में प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने जरूर जाएं

यहां आकर बनारसी चाट और मिठाईयों का लुत्फ जरूर उठाएं

बनारस आकर यहां के घाटों की खूबसूरती देखने से आपको काफी सुकून मिलेगा

बनारस जाकर यहां के बाजारों से सामान की खरीदारी करना ना मिस करें