उत्तर प्रदेश भारत का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है

इसका नाम भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों में शामिल है

उत्तर प्रदेश की आखिरी जनगणना 2011 में हुई थी

उत्तर प्रदेश में 2023 की जनसंख्या का अनुमानित डेटा सामने आया है

सेंशस डॉट को डॉट इन के मुताबिक, 2023 में यूपी की कुल अनुमानित जनसंख्या 24.14 करोड़ है

उत्तर प्रदेश राज्य में 79.73% सबसे ज्यादा हिंदू धर्म के लोग हैं

19.26% लोग इस्लाम धर्म के हैं

यूपी में ईसाई धर्म के 0.18%, जैन धर्म के 0.11% लोग रहते हैं

वहीं, सिख धर्म के 0.32% और बौद्ध धर्म के 0.32% लोग रहते हैं

यूपी की कुल जनसंख्या में से 22.27% लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

दुनियाभर में मशहूर है यूपी के इन 5 व्यंजनों का स्वाद

View next story