गोरखपुर उत्तर प्रेदश का एक अहम शहर है

गोरखपुर का सांस्कतिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है

ऐसे में क्या आपको पता है आज आप जिसको गोरखपुर के नाम से जानते हैं, इसका पहले नाम कुछ और था

शायद ही आपको इसके पुराने नाम के बारे में पता होगा

क्योंकि इस शहर का नाम एक बार नहीं काफी बार बदला गया है

गोरखपुर नाम ही करीब 222 साल पुराना है

आइए जान लीजिए इसके पुराने नाम के बारे में

छठी शताब्दी में इसका नाम रामग्राम हुआ करता था

बता दें इस शहर का वर्तमान नाम वर्ष 1801 में रखा गया है

गोरखपुर का नाम पिछले 2600 सालों में करीब 8 बार बदला जा चुका है.