गैंगरेप का केस दर्ज कराकर खुद फंस गई महिला, ऐसे सामने आई सच्चाई

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

Image Source: ABP LIVE AI

बताया जा रहा है कि महिला ने एक आदमी के खिलाफ गैंग रेप का झूठा आरोप लगाया है.

Image Source: ABP LIVE AI

जिस कारण पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Image Source: ABP LIVE AI

महिला ने विनीत गर्ग नाम के शख्स और उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था.

Image Source: ABP LIVE AI

महिला ने ये आरोप लगाया कि विनीत गर्ग ने कोर्ट में उससे मुलाकात की थी.

Image Source: ABP LIVE AI

फिर उससे कहा कि उसके पास महिला के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

महिला ने आरोप लगाया कि उसे ब्लैकमेल करके हापुड़ चुंगी के पास वाले ढाबे पर बुलाया था.

जहां गर्ग ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे कार में जबरन बैठाया और उसके साथ गैंगरेप किया.

Image Source: ABP LIVE AI

पुलिस ने ढाबे की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो मिला कि महिला ढाबे पर सिर्फ खाना खा रही थी और उसके साथ कोई नहीं था.

Image Source: ABP LIVE AI

अधिकारी ने बताया कि गर्ग के घर के सीसीटीवी और मोबाइल की लोकेशन से पता चला घटना के समय वो अपने घर पर ही था.

Image Source: ABP LIVE AI