उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

जहां एक 14 साल की लड़की को अगवा किया गया है.

Image Source: ABP LIVE AI

आपको बता दे कि लड़की को अगवा करने के बाद आरोपी ने लड़की के साथ रेप किया.

Image Source: ABP LIVE AI

बताया जा रहा है कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की पिछले महीने लापता हो गई थी.

Image Source: ABP LIVE AI

जिसके बाद लड़की के पिता ने एक आदमी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

Image Source: ABP LIVE AI

पुलिस ने 8 मई को भूरा नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया.

Image Source: ABP LIVE AI

उसके बाद पुलिस ने अगवा की गई लड़की को मुक्त करा लिया था.

Image Source: ABP LIVE AI

लड़की की डॉक्टरी जांच में उसे गर्भवती बताया गया है.

Image Source: ABP LIVE AI

सूत्रों से पता चला कि मुकदमे में रेप के आरोप की धारा भी जोड़ दी गई.

Image Source: ABP LIVE AI

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अगवा करने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार भी किया है.

Image Source: ABP LIVE AI