4000 बरसों से भी पुराना है उत्तर प्रदेश का इतिहास

यह राज्य भारत के उत्तरी भाग में स्थित है

ऐसा माना जाता है, आर्यों को उत्तर प्रदेश की मिट्टी से बेहतर मिट्टी कहीं नहीं मिली

उन्हें गंगा का पानी भा गया और वे यहीं बस गए

जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है

सन 1950 से पहले उत्तर प्रदेश अस्तित्व में ही नहीं था

जनवरी 1950 में इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश पड़ा

इससे पहले उत्तर प्रदेश “युनाइटेड प्रॉविंस” के नाम से जाना जाता था

लखनऊ प्रदेश की प्रशासनिक राजधानी है

वहीं, इलाहाबाद यूपी की न्यायिक राजधानी है.