होली का त्योहार काफी नजदीक आ गया है

वृंदावन की लठमार होली पूरे देश में फेमस है

इस बार भी यहां लठमार होली की शुरुआत बड़े धूमधाम से की गई है

होली खेलने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं

आज यानी मंगलवार को लठमार होली का आयोजन किया गया था

लट्ठमार होली शुरु होते ही चारों तरफ रंग बरसने लगा

इस आयोजन में शामिल महिलाओं से लेकर बच्चे सब ही खूब तैयार होकर होली खेलने गए

एक तरफ हुरियारिनों द्वारा हुरियारों पर लट्ठ बरसाए गए

दूसरी तरफ हुरियारे अपनी ढाल से अपना बचाव कर रहे थे

साथ ही चारों तरफ राधा कृष्ण के जयकारों की गूंज होने लगी

दरअसल वहां के लोग भगवान श्री कृष्ण के बड़े भक्त होते हैं

उस वक्त की सारी प्रथाओं को आज भी कायम रखते हैं