लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी अपने ऐतिहासिक महत्व और स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है



यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद दुनियाभर में प्रसिद्ध है और लोग दूर-दूर से इसे चखने आते हैं



अगर आप भी स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तो लखनऊ की कचौड़ी जरूर ट्राई करें



लखनऊ की मशहूर पूड़ी कचौड़ी के स्टॉल पर खाने के लिए हमेशा भीड़ लगी रहती है



वाजपेई कचौड़ी भंडार लखनऊ का एक प्रमुख स्थान है जहां ये खास कचौड़ी मिलती है



इस कचौड़ी का स्वाद समय के साथ बिल्कुल भी नहीं बदला है जो लोगों को यहां बार-बार खींचता है



यहां की कचौड़ी को खाने के लिए लोग लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं



सुबह और दोपहर के समय कचौड़ी स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है



यह कचौड़ी न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि यहां का माहौल भी बेहद अच्छा होता है



इस स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने के बाद आप फिर से इसे खाना चाहेंगे.