लाल टिब्बा, लैंडौर का सबसे ऊंचा और शांत व्यू पॉइंट है

Image Source: Pinterest

यहां से बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां साफ दिखाई देती हैं

Image Source: pinterest

सुबह या शाम का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है

Image Source: pinterest

दूरबीन से केदारनाथ और नंदा देवी की झलक भी देख सकते हैं

Image Source: pinterest

लाल टिब्बा की ताज़ी हवा और शांत माहौल मन को सुकून देता है

Image Source: pinterest

इसके पास ही है चार दुकान लैंडौर का छोटा सा लेकिन दिलचस्प कोना

Image Source: pinterest

यहां गरमागरम चाय, ऑमलेट और मैगी का अलग ही स्वाद है

Image Source: pinterest

लोकल लोग और टूरिस्ट दोनों यहां घंटों बैठकर बातचीत का आनंद लेते हैं

Image Source: pinterest

चार दुकान के आसपास किताबों और आर्ट के कुछ अच्छे स्टॉल्स भी हैं

Image Source: pinterest

अगर आप लैंडौर जा रहे हैं तो लाल टिब्बा और चार दुकान जरूर देखें.

Image Source: pinterest