मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए कैम्पटी फॉल सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है

Image Source: pinterest

इस झरने की खोज 1835 में ब्रिटिश अधिकारी जॉन मेकनिन ने की थी

Image Source: pinterest

पहले यहां अंग्रेज कैंप लगाया करते थे और झरने के किनारे चाय पीते थे

Image Source: pinterest

इसी वजह से इसका नाम कैम्पटी फॉल पड़ गया कैम्प शब्द से प्रेरित होकर

Image Source: pinterest

आज भी लोग यहां ठंडी फिजाओं और शांत वातावरण के लिए आते हैं

Image Source: pinterest

मसूरी से यह जगह करीब 13 किलोमीटर और देहरादून से लगभग 45 किलोमीटर दूर है

Image Source: pinterest

पर्यटक यहां फास्ट फूड का मजा लेते हुए शॉपिंग भी कर सकते हैं



कुछ पर्यटक मानते हैं कि अब इसका प्राकृतिक रूप थोड़ा बदल चुका है

Image Source: pinterest

स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रकृति को वैसे ही रहने देना चाहिए जैसा वो है

Image Source: pinterest

फिर भी कैम्पटी फॉल अब भी रोमांच और सुकून का अद्भुत मेल बना हुआ है.

Image Source: pinterest