मसूरी से कुछ ही दूरी पर बसा कंपनी गार्डन फूलों के दीवानों के लिए जन्नत जैसा है

Image Source: pinterest

यहां आपको डहलिया, गुलाब और ट्यूलिप जैसे 800 से ज्यादा फूलों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी

Image Source: pinterest

रंग-बिरंगे फूलों के बीच बनी फोटो गैलरी में यादगार तस्वीरें खिंचवाना हर किसी को भाता है

Image Source: pinterest

गार्डन में बना 25 फीट ऊंचा कृत्रिम झरना और झील पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं

Image Source: pinterest

यहां बोटिंग का मजा भी लिया जा सकता है, जो बच्चों और परिवारों के लिए खास है

Image Source: pinterest

बच्चों के लिए झूले, टॉय ट्रेन और चकरी जैसी सुविधाएं यहां फैमिली आउटिंग को मजेदार बनाती हैं

Image Source: pinterest

रोमांच पसंद है तो हॉन्टेड हाउस का अनुभव जरूर लें जो युवाओं को खास पसंद आता है

Image Source: pinterest

ठंडी हवाओं के बीच बने फूड कोर्ट में चाय, कॉफी, मैगी और स्नैक्स का स्वाद अलग ही मजा देता है

Image Source: pinterest

लेकिन लोग अब भी इसे कंपनी गार्डन कहते हैं

Image Source: pinterest

अगर आप मसूरी घूमने जाएं, तो कंपनी गार्डन की रंग-बिरंगी दुनिया को मिस न करें.

Image Source: pexels