उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित स्वाला गांव एक ऐसा स्थान है जिसे भूतिया माना जाता है

Image Source: pinterest

इस गांव में 1952 से पहले इंसान रहते थे लेकिन अब यह पूरी तरह से वीरान हो चुका है

Image Source: pinterest

कहा जाता है कि यहां आठ जवानों की आत्माएं घूमती हैं जिनकी दर्दनाक मौत ने इस गांव को सन्नाटा बना दिया

Image Source: pinterest

1952 में, एक PAC बटालियन की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें कई जवान फंसे हुए थे

Image Source: pinterest

जीप में फंसे जवान मदद की पुकार करते रहे लेकिन आसपास के लोग उनकी मदद करने के बजाय उनका सामान लूटने लगे

Image Source: pinterest

जवानों ने आखिरी सांस तक मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई उनकी मदद को नहीं आया

Image Source: pinterest

इस हादसे के बाद, लोगों का मानना है कि उन जवानों की आत्माएं अब तक गांव में भटकती हैं

Image Source: pinterest

रात के अंधेरे में कई लोग सिपाही की वर्दी पहने परछाइयां और अजीब आवाजें सुनने का दावा करते हैं

Image Source: pinterest

डर और अफवाहों के कारण गांव के लोग एक-एक करके यहां से पलायन कर गए

Image Source: pinterest

हालांकि, 2020 में दो परिवार फिर से यहां रहने आए और उनका मानना है कि गांव की वीरानी का कारण केवल बुनियादी सुविधाओं की कमी थी न कि कोई भूत-प्रेत.

Image Source: pinterest