वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर अपनी 9 डिग्री की झुकी हुई बनावट के लिए जाना जाता है

Image Source: pinterest

यह मंदिर मणिकर्णिका घाट के पास गंगा नदी के किनारे स्थित है

Image Source: pinterest

पत्थरों से बना यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है और आज भी मजबूत खड़ा है

Image Source: pinterest

इसकी झुकाव की खासियत इसे इटली की पीसा की मीनार से भी अलग बनाती है

Image Source: pinterest

पीसा की मीनार 4 डिग्री झुकी है जबकि रत्नेश्वर महादेव मंदिर पूरे 9 डिग्री झुका हुआ है

Image Source: pinterest

मंदिर की ऊंचाई लगभग 13.14 मीटर है और इसकी वास्तुकला देखने लायक है

Image Source: pinterest

यह मंदिर साल के 6 महीने गंगा नदी के पानी में डूबा रहता है फिर भी सुरक्षित है

Image Source: pinterest

वाराणसी के बाकी मंदिर ऊंचाई पर बने हैं लेकिन यह घाट के बिल्कुल नीचे बना है

Image Source: pinterest

इस मंदिर से जुड़ी कई रहस्यमयी कहानियां और मान्यताएं प्रचलित हैं

Image Source: pinterest

रत्नेश्वर महादेव मंदिर आज भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक आश्चर्य और आस्था का केंद्र बना हुआ है.

Image Source: pinterest