लोग आज भी अपने परिवार और बच्चों के साथ चिड़िया घर घुमने आते हैं.

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मृत बाघिन में बर्ड फ्लू के संकेत मिले हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

इसलिए चिड़ियाघर को आम जनता के लिए एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.

Image Source: ABP LIVE AI

यह फैसला गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए लिया गया है.

Image Source: ABP LIVE AI

चिड़ियाघर अब 21 मई को लोगों के लिए फिर से खुलेगा.

Image Source: ABP LIVE AI

बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर में सात मई को शक्ति नाम की बाघिन की मौत हो गई थी.

Image Source: ABP LIVE AI

जांच में बर्ड फ्लू को मौत का कारण बताया जा रहा है.

Image Source: ABP LIVE AI

चिड़ियाघर के सभी अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

उन्हें डर है कि वायरस और जानवरों में भी फैल सकता है.

Image Source: ABP LIVE AI

अबतक चिड़ियाघर में चार जानवारों की मौत हो चुकी हैं.

Image Source: ABP LIVE AI