अयोध्या में राम मंदिर में सोमवार को पहली होली मनाई गई है

करीब पांच सौ सालों के बाद अयोध्या में रामलला ने होली खेली

इस मौके पर वहां मौजूद श्रद्धालु खुशी से झूम उठे

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति पर रंग और गुलाल चढ़ाया

पुजारियों ने मूर्ति पर फूलों की वर्षा की और भगवान के साथ होली खेली

पूरी राम जन्मभूमि रंगों के त्योहार की खुशी में डूब गया है

भक्तों के साथ मिलकर पूजारियों ने होली गीत गाए

साथ ही रामलला को खुश करने के लिए मूर्ति के सामने नृत्य भी किया

आज रामलला एक पिचकारी भी धारण किए हुए हैं

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला अपनी पहली होली मना रहे हैं