क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा बर्फबारी भारत के किन शहरों में होती है अगर नहीं तो आइए आज जरूर जान लीजिए हम जिन शहरों की बात कर रहे हैं ये जगहें किसी विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं हैं स्नोफॉल देखने का सबसे अच्छा समय नवंबर और दिसंबर का होता है तो देर मत कीजिए वादियों के बीच आसमान से गिरती बर्फ को देखने के लिए इन जगहों पर जरूर जाएं गुलमर्ग, कश्मीर मनाली, हिमाचल औली, उत्तराखंड मसूरी, उत्तराखंड चोपटा, उत्तराखंड