शादी-विवाह का सीजन नजदीक आ रहा है बाजार ग्राहकों से भर गया है लोग कपड़े से लेकर बर्तन तक की खरीदारी में व्यस्त हैं अगर आप भी किफायती दाम में शॉपिंग की सोच रहे हैं तो लखनऊ के ये मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं लखनऊ का प्रगति बाजार महिलाओं के लिए एक खास शॉपिंग स्थल है यहां कपड़ों से लेकर सोलह श्रृंगार की सभी चीजें मिलती हैं नक्खास मार्केट लखनऊ का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध बाजार है यहां चिकनकारी कुर्ती, पाकिस्तानी सूट और साड़ियों की कई वैरायटी मिलेगी लखनऊ का बुध बाजार शादी की खरीदारी के लिए खास है यहां 100 रुपये में स्टाइलिश कपड़े और फैंसी गिफ्ट आइटम मिलते हैं अमीनाबाद बाजार लखनऊ का पुराना और प्रमुख बाजार है यह शादी की शॉपिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगह है