मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं

उर्फी फैशन डिजाइनर अबू जानी के लिए पीच पेस्टल ओर्गेंजा लहंगा पहन पोज देते नजर आई हैं

मोतियों से जड़े हाथों से बुने इस लहंगे में उर्फी किसी राजकुमारी जैसी जंच रह हैं

इससे पहले भी उर्फी ने संदीप खोसला और अबू जानी के लिए रॉयल फोटोशूट करवाया था

फैशन दीवा गोल्डन आउटफिट में किलर पोज देते नजर आई थीं

हाल में उर्फी ने टॉयलेट पेपर लपेट अजीब फैशन से भी फैंस को हैरान कर दिया था

उर्फी अपने अजीबो-गरीब फैशन से इंस्टा पर सुर्खियों में रहती हैं

बोल्ड आउटफिट में उर्फी अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं

इस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में उर्फी काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं

किलर फैशन के लिए उर्फी को इंडिया की लेडी गागा कहा जाता है