कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने TV इंडस्ट्री में आज 15 साल पूरे कर लिए हैं

आज भारती सिंह देश की सबसे पॉपुलर होस्ट और कॉमेडियन हैं

भारती का जन्म 3 जुलाई 1986 को पंजाब के अमृतसर में हुआ है

लल्ली के किरदार से भारती सिंह घर-घर में फेमस हो गई थीं

भारती बहुत छोटी थीं जब उनके पिता का निधन गया था

उनकी मां कमला ने ही भारती समेत 3 बच्चों को अकेला पाला है

बचपन में भारती ने बहुत गरीबी झेली थी उनकी मां दूसरे के घर काम करती थीं

भारती काफी पढ़ी-लिखी हैं उन्होंने History में ग्रेजुएशन किया हुआ है

इसके अलावा भारती नेशनल लेवल की शूटर भी रह चुकी हैं

कॉमेडियन ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था

इंडियन लाफ्टर चैलेंज से करियर शुरू करने वाली भारती ने हर्ष लिम्बाचिया से शादी की है

आज वो एक बेटे लक्ष्य की मां जिसके क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं