ब्रह्मांड की शक्तियों को जानने के लिए सबसे पहले ब्रह्मांड को समझने की जरूरत है.

लाखों आकाशगंगाओं से मिकर ब्रह्मांड का निर्माण होता है, पृथ्वी इसी का एक भाग है.

हम सभी ब्रह्मांड का एक हिस्सा हैं. लेकिन इसकी विशालता की कल्पना करना मुश्किल है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रह्मांड के कई अलौकिक शक्तियां विचरण कर रही हैं.

ये अलौकिक शक्तियां हैं- पेड़-पौधे, प्राणी, मनुष्य, पितर, देवी-देवता, भगवान, ब्रह्मा और ईश्वर.

वहीं गणितीय ब्रह्माण्डविज्ञानी ब्रायन स्विम ब्रह्मांड की 11 शक्तियों के बारे में चर्चा करते हैं.

इनके अनुसार ये 11 शक्तियां हैं- निर्बाधता, केंद्रीकरण, आकर्षण, उद्धव

होमियोस्टैसिस, प्रलय, तालमेल, रूपांतरण, परिवर्तन, अंतर्संबंध और चमक.