मेष राशि(Aries)- इस सप्ताह आपके परिवार के साथ रिश्ते में कुछ कड़वाहट आ सकती है.



वृषभ राशि(Taurus)- इस सप्ताह आप नयी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं जैसे आपने सोचा भी नहीं होगा.



मिथुन राशि(Gemini) - इस सप्ताह आपको काम की वजह से मानसिक तनाव हो सकता हैं.



कर्क राशि(Cancer)- इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्तिथि बिगड़ सकती है जिसका सोचा भी नहीं होगा.



सिंह राशि(Leo)- इस बार आपको कोई बीमारी दुखी कर सकती है.



कन्या राशि(Virgo)- इस सप्ताह आप परिवार या दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जा सकते हैं.



तुला राशि(Libra)- इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र पर कई सहकर्मी आपका विरोध कर सकते हैं.



वृश्चिक राशि(Scorpio)- इस सप्ताह आप अपनी शिक्षा को समय देने की ज़रूरत है.



धनु राशि(Sagittarius)- इस बार आपको धन में वृद्धि हो सकती है फंसा हुआ पैसा आपको लाभ देगा.



मकर राशि(Capricorn)- इस सप्ताह आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.



कुंभ राशि(Aquarius)- इस सप्ताह आपको कहीं जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है.



मीन राशि(Pisces)- इस सप्ताह आपको खुद को आराम देने की ज़रुरत है.