भारत नदियों का देश है

यहां नदियों को देवी तरह पूजा जाता है, उन्हें मां माना जाता है

दरअसल, इस देश को नदियों ने ही इतना समृद्ध बनाया है कि एक समय में इसे पूरी दुनिया में सोने की चीड़िया के नाम से जाना जाता था

हम आपको जिस नदी के बारे में बताने वाले हैं, वो सिर्फ भारतीय लोगों के खेत ही नहीं सींचती बल्कि उन्हें हीरे और अन्य प्रकार के रत्न भी देती है

हम जिस नदी की बात कर रहे हैं वो भारत के आंध्र प्रदेश में है

इस नदी का नाम है कृष्णा नदी

हिंदुओं के लिए ये नदी बेहद पवित्र है

हिंदू लोग इस नदी की पूजा करते हैं

कहा जाता है कि इसी नदी के किनारे कुल्लूर की खदानों में कोहिनूर मिला था

वहीं दुनिया के दस बड़े हीरों में से सात यहीं से निकले हैं

इस नदी का पानी आंध्र प्रदेश के साथ साथ चार और राज्यों में जाता है