पहाड़ों की ऊंचाइयों पर जाना, वहां घूमना, झरनों और झीलों को देखना इस सबका भी अपना ही एक अलग मजा है

ये नजारे सैलानियों को एक अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं

लोग एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह घूमने जाते हैं

हालांकि, कुछ जगहें खूबसूरत होने के साथ-साथ मन को रोमांच और हैरानी से भर देती हैं

ऐसी ही एक झील अपने देश में है

इसकी खासियत यह है कि ये अपना रंग बदलती है

कभी इसका पानी काला दिखाई देता है कभी हरा तो कभी नीला या लाल

उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित खुर्पाताल झील अपने रंग बदलने की मनमोहक विशेषता के लिए जानी जाती है

खुर्पाताल झील उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल में स्थित है

जबकि नैनीताल में भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल और कमल ताल जैसी कई अन्य खूबसूरत झीलें हैं

खुर्पाताल झील इस क्षेत्र के आकर्षण को बढ़ाती है