कपल्स वैलेंटाइन डे मनाना नहीं भूलते हैं

इसी पर ट्विंकल खन्ना ने वैलेंटाइन डे पर पतियों को गिफ्ट्स के लिए सुझाव दिए हैं

उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत एक प्रयोग के तौर पर हुई होगी

क्रिसमस के बाद बचे गिफ्ट्स से कमाई करने का सोचा होगा

ट्विंकल ने हन्ना एरेन्ड्ट का हवाला देते हुए वैलेंटाइन डे और कन्जयूमर के रिश्ते को भी बताया

आगे ट्विंकल कहती हैं 10 साल की शादी के बाद पति सिरदर्द गिफ्ट देते हैं

उन्होंने कहा चाहे मुरझाए हुए लाल गुलाब हों या न हों प्यार रिश्तों को मजबूत बनाता है

ट्विंकल ने कहा कि इंडियन हसबैंड्स अपनी पत्नियों को बहुत प्यार करते हैं

उनका सिरदर्द बनना किसी वैलेंटाइन डे गिफ्ट से कम नहीं है

ट्विंकल ने पतियों को सलाह दी कि वे अपनी पत्नियों को प्यार और सम्मान दें