नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

फिल्म में श्रीराम का किरदार एक्टर रणबीर कपूर निभाने वाले हैं

वहीं साई पल्लवी माता सीता के रोल में दिखेंगी

फिल्म में सनी देओल, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह की भी भूमिकाएं रहेंगी

पहले ये खबर थी कि राजा दशरथ का रोल अमिताभ बच्चन निभाने वाले हैं

लेकिन इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि अमिताभ ये रोल नहीं कर रहे हैं

दरअसल खबर है कि फैंस के चहेते सीरियल रामायण के राम को ये किरदार मिला है

इससे ये बात कही जा रही है कि टीवी के राम अब फिल्म के दशरथ बनने जा रहे हैं

अरुण गोविल को इस रोल में देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं