टीवी की दुनिया के सितारों पर अपने पार्टनर को धोखा देने के कई आरोप लगे हैं

करण पटेल पर भी काम्या पंजाबी को चीट करके अंकिता भार्गव से शादी करने का आरोप लगा था

शरद मल्होत्रा पर एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी चीट करने का आरोप लगा चुकी हैं

प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल का रिलेशनशिप बिग बॉस में बिखरा हुआ नजर आया था

पवित्रा पुनिया के साथ नजर आ रहे एजाज खान पर एक्स को धोखा देने का आरोप है

एक्ट्रेस संजीदा शेख पर भी अपने पार्टनर को धोखा देने का आरोप है

करण मेहरा की एक्स वाइफ निशा ने मीडिया के सामने एक्टर पर कई इल्जाम लगाए थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित गेरा एक साथ दो एक्ट्रेसेस को डेट कर रहे थे

सना खान ने कोरियोग्राफर मेल्विन पर धोखा देने का इल्जाम लगाया था

रुबिना दिलैक भी अविनाश सचदेव पर चीट करने का आरोप लगा चुकी हैं