बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे अभी तक अच्छा खेल रही हैं

रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है

अंकिता बिग बॉस में भी तरह-तरह के आउट फिट्स में नजर आती हैं

उनके पास लाखों के लहंगे से लेकर महंगे-महंगे आउटफिट्स हैं

अंकिता के पास रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस है यह एक हाई नेक ट्रांसपैरेंट ड्रेस है

अंकिता की इस ड्रेस की कीमत करीब 20 हजार रूपये है

अंकिता के पास पिंक कलर का अनारकली ड्रेस है यह बहुत सिंपल और प्यारी ड्रेस है

इस अनारकली आउट फिट की कीमत करीब 21500 रूपये है

अंकिता की यह बर्गन्डी ड्रेस मिडी लेंथ और रैप लुक में है इस फुल स्लीवज ड्रेस की कीमत करीब 9000 रूपये है

अंकिता के इस रेड एम्बेलिश्ड लहंगे की कीमत करीब 1 लाख 19 हजार रूपये है