स्टार प्लस का शो अनुपमा अब काफी बदल गया है

अनुपमा के अमेरिका पहुंचते ही शो में नया टेक्सचर आ गया है

अनुज भी अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति से शादी करने वाले हैं

तो वहीं शो में नई पाखी की एंट्री हो चुकी है

दरअसल शो में अनुपमा की बेटी का रोल प्ले करने के लिए नई पाखी की एंट्री हुई है

शो में पाखी का किरदार चांदनी भगवानानी निभा रही हैं

उन्होंने नई पाखी बनने पर अब चुप्पी तोड़ी है

चांदनी ने कहा कि वे अभी तक शो में सिर्फ रूपाली गांगुली से मिली है

चांदनी ने बताया की रूपाली दिल की एक दम साफ और जमीन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस हैं

आगे चांदनी ने कहा कि वे अब तक अनुज से नहीं मिली हैं