नकुल कपूर तुमसे अच्छा कौन है फिल्म से रातों रात स्टार बन गए थे

यहां तक की नकुल की तुलना शाहरुख और आमिर से होने लगी थी

लोगों का मानना था की नकुल शाहरुख-आमिर के लिए एक बड़ा कम्पटीशन हैं

लेकिन अचानक से नकुल हर जगह से गायब हो गए

उनसे जुड़ी तरह तरह की खबरें आने लगीं

कई लोगों को लगा कि उनकी मौत हो गई है

लेकिन 2015 में नकुल ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया था

असल में नकुल का इंडस्ट्री से ध्यान हटकर आध्यात्मिकता की ओर चला गया था

नकुल अब भारत छोड़ कनाडा में डिवाइन लाइट नाम से योग सेंटर चलाते हैं

कनाडा के वैंकुवर में नकुल लोगों को योग सिखाते हैं