अनुराग डोभाल एक यूट्यूबर मोटोव्लॉगर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बाइक राइडर हैं

अनुराग डोभाल को उनके फैंस द यूके07 राइडर के नाम से भी जानते हैं

बिग बॉस 17 में बाइक राइडर अनुराग को एंट्री मिली है

उनका जन्म 3 मई 1997 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था

फिलहाल वो अभी मुंबई में रहते हैं

अनुराग डोभाल के पास बीकॉम एमए और बीएड की डिग्री है

उनके पास छह महंगी कार और छह महंगी बाइक भी है

अनुराग महीने के 18 से 20 लाख तक की कमाई करते हैं

उन्हें इन्फ्लुएंसएक्स 2023 ईस्ट में रीजनल इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है

उनके 7.21 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं