बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं

संजय दत्त की लाइफ पर संजू नाम से फिल्म भी बन चुकी है

इस फिल्म में संजय दत्त के कई अफेयर होने के बारे में जिक्र किया गया है

संजय की पहली फिल्म रॉकी से ही टीना मुनीम के साथ अफेयर की खबरें सामने आईं थीं

इस बात का कंफर्मेशन संजय के दोस्त गुलशन ग्रोवर ने दिया था

संजय दत्त को शक था कि ऋषि कपूर का भी टीना मुनीम के साथ अफेयर चल रहा है

इसी शक के चलते संजय दत्त, ऋषि कपूर के घर उन्हें मारने पहुंचे

लेकिन उस वक्त ऋषि कपूर की मंगेतर नीतू कपूर ने संजय दत्त को सच बताया

नीतू कपूर ने बताया कि वो और ऋषि कपूर जल्द ही शादी करने वाले हैं

तब संजय दत्त का टीना मुनीम को लेकर शक दूर हुआ