हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्तव है.



इसके पत्तों का उपयोग शुभ कार्यों में होता है.



घर में तुलसी होने से सुख-समृद्धि रहती है.



ऐसे में तुलसी की सुखी लकड़ी बहुत लाभकारी है.



आइए जानते हैं कैसे इस लकड़ी का उपयोग करें.



एक तेल का दिया लेकर उसमें बाती लें,



तेल से बाती निकालें और 7 सूखी लकड़ी



बाती में लपेटकर दीपक जला दें.



इसी दीपक को श्री विष्णु के सामने जलाएं.



ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं,



साथ ही घर में सकारात्मकता रहती है.