हिंदू धर्म में मंत्रों का बहुत महत्व है.



अनेकों ऐसे मंत्र है जिनका जाप करने से



जीवन की कई परेशानियां दूर होती है.



आइए जानते हैं कौन से मंत्रों का जाप सोते समय करें.



नींद नहीं आती तो पढ़ें अच्युतं केशवं विष्णुं हरिं.



बुरे सपने से बचने के लिए ॐ भूर्भुव: स्व: पढ़ें.



शत्रु से बचने के लिए हर हर मुकुन्दे मंत्र पढ़ें.



ॐ गं गणपतये नमो नम: मंत्र पढ़ें मन शांत होगा.



ऊं सा ता ना मा मंत्र पढ़ें गहरी नींद आएगी.



अंग संग वाहेगुरु मंत्र पढ़ें तनाव कम होगा.