गाय एक पवित्र जानवर का प्रतीक मानी जाती है

भारत में गाय पालना भी पुण्य का काम होता है

गाय की कीमत वैसे तो 5 से 10 लाख होती है

लेकिन भारत की एक गाय है जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है

यह आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की गाय है

इस गाय को वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है

ब्राजील में इसकी नीलामी हुई, जहां गाय की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर तय हुई

यह दुनिया में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाली गाय बन गई है

यह गाय अपनी मजबूती और अनेक खूबियों के लिए जानी जाती है

ब्राजील में इस नस्ल की गाय की भारी डिमांड है